अवहेलना. नहीं हो रहा जिलाधिकारी के आदेश का पालन, दौड़ रही जुगाड़ गाड़ी
लखीसराय: जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये गये परिवहन संबंधी दिशा निर्देशों का जिले में कहीं भी पालन होता नहीं दिख रहा है. विगत 12 फरवरी को अपने कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर पूरी […]
लखीसराय: जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये गये परिवहन संबंधी दिशा निर्देशों का जिले में कहीं भी पालन होता नहीं दिख रहा है. विगत 12 फरवरी को अपने कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने तथा जिला परिवहन पदाधिकारी से जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक सभी अवैध बस स्टैंड को अविलंब हटाने का आदेश देते हुए कहा था कि सभी बसों को बाइपास स्थित सरकारी बस स्टैंड से खुलवाने की व्यवस्था हो.
लेकिन डीएम के आदेश के बावजूद जिले में उसका पालन होता नहीं दिख रहा है. आज भी जिले के विभिन्न मार्गो चाहे लखीसराय-सूर्यगढ़ा मार्ग हो या फिर लखीसराय- बड़हिया मार्ग, सभी जगह जुगाड़ गाड़ी पर यात्रियों तथा सामान ढोते देखा जा सकता है.
इतना ही नहीं जुगाड़ गाड़ी इस क्षेत्र के विभिन्न थानों के सामने से भी गुजरते हैं, लेकिन इन्हें बंद कराने की दिशा में विशेष कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. हालांकि डीएम द्वारा आदेश दिये जाने के बाद एक दो दिनों तक जुगाड़ गाड़ी की धर-पकड़ की गयी थी, लेकिन उसके बाद अधिकारियों व पुलिस जवानों ने इसमें शिथिलता बरतनी शुरू कर दी. अब तो ये फिर खुलेआम सड़कों पर दौड़ने लगी है.
यहीं हाल जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क पर से अवैध बस स्टैंड हटाने को लेकर डीएम द्वारा दिये गये आदेश का भी है. डीएम द्वारा इस संबंध में आदेश दिये जाने के बाद डीटीओ सुमन कुमार ने कहा था कि वे जल्द इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर देगें. लेकिन डीएम के आदेश के बावजूद आज भी सभी बसें विद्यापीठ से जमुई मोड़ के बीच बने अवैध बस स्टैंड पर ही रुक रही हैं और सवारियां उठा रही हैं. बाइपास स्थित सरकारी बस स्टैंड आज भी इन बसों को अपने यहां से चलने की बाट जोह रहा है. हालांकि अभी भी शहर जाम की स्थिति से नहीं उबरा है. सार्थक प्रयास किया जाना अब भी बाकी है.
12 जुगाड़ चालकों पर की गयी प्राथमिकी
जिला परिवहन पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के बंद कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है. पूरे जिले में 12 जुगाड़ गाड़ियों के संचालक पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. श्री कुमार ने अवैध बस स्टैंड व बाइपास स्थित सरकारी बस स्टैंड से बसों के परिचालन के सवाल पर कहा कि बस मालिकों से बात हो चुकी है तथा वे सभी सरकारी बस स्टैंड से परिचालन शुरू करने पर सहमत भी हैं, लेकिन सरकारी बस स्टैंड में कुछ बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर परिषद को कहा गया है. पहले वहां पेयजल व शौचालय की स्थित में सुधार करने के लिए नप को कहा गया है. जैसे ही ये दोनों सुविधाएं वहां उपलब्ध हो जायेंगी, सभी बसों का परिचालन वहां से शुरू करवा दिया जायेगा.
जिले के विभिन्न मार्गो पर खुलेआम दौड़ रही है जुगाड़ गाड़ी
जिलाधिकारी द्वारा शहर के मुख्य मार्ग से अवैध बस पड़ाव हटाने के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन
डीएम ने सभी बसों को बाइपास स्थित बने सरकारी बस स्टैंड से चलाने का दिया था निर्देश
आज भी विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक मुख्य सड़क पर जहां-तहां खड़ी हो रही है बसें