लखीसराय : बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक प्रीतम कुमार के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्ग पचना रोड से शहीद द्वार तक निकाला गया. प्रीतम कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारत पर बार–बार हमला किया जा रहा है. फिर भी इस मामले में भारत सरकार अब तक खामोश है.
पाकिस्तान ने एक साल में लगभग 57 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है एवं 20 बार घुसपैठ की कोशिश की. फिर भी कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बजरंग दल की जिला इकाई यह मांग करती है कि भारत सरकार पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दे. जुलूस के बाद शहीद द्वार के समीप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका. मौके पर गुर्जर सिंह, नीरज कुमार सिंह, सौरभ सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, नवीन कुमार आर्य, श्रवण आर्य, दीपक कुमार सोनी, महादेव चौधरी, कुंदन सिंह आदि मौजूद थे.
* पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग
लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री गौतम कुमार ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत सरकार अविलंब पाकिस्तान पर कार्रवाई करे. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमजोर प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि बार बार पाकिस्तान द्वारा इस तरह की नापाक हरकत को प्रधानमंत्री बरदाश्त करते आ रहे हैं. जबकि पाकिस्तानी सैनिकों का यह हरकत कायरतापूर्ण है.
कुछ माह पूर्व भी पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के जवान का सिर काट लिया था और अपने साथ ले गये थे. उस समय भी भारत सरकार मौन रही. उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान पर अविलंब कार्रवाई की मांग की.