सीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर विडियो कांफ्रेंसिंग में दिये निर्देश
लखीसराय. सूबे में कमान संभालने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय के सभी वरीय पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को जिले में सामाजिक समन्वय बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. […]
लखीसराय. सूबे में कमान संभालने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय के सभी वरीय पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को जिले में सामाजिक समन्वय बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं पर अपनी बात रखी. मौके पर डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. सीएम के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. एसपी ने होली को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के अवांछित तत्वों पर नजर रखने तथा 107 की कार्रवाई करने को कहा. बैठक में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार, कवैया थानाध्यक्ष विनोद राम, हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह आदि मौजूद थे. कहते हैं एसपीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दो बच्चियों की लाश किऊल नदी में रेलवे पुल के नीचे से बरामद हुई है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्चियों की हत्या कर वहां फेंका गया है या पुल से नीचे फेंके जाने से उनकी हत्या हुई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.