8989 परीक्षार्थियों ने दी रसायन शास्त्र की परीक्षा

लखीसराय. बुधवार को शहर के नौ केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में रसायन शास्त्र की परीक्षा में कुल 9139 परीक्षार्थियों ने 8989 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा में कुल 2485 परीक्षार्थी में 2424 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं परीक्षा में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:04 PM

लखीसराय. बुधवार को शहर के नौ केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में रसायन शास्त्र की परीक्षा में कुल 9139 परीक्षार्थियों ने 8989 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा में कुल 2485 परीक्षार्थी में 2424 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं परीक्षा में कुल 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की हर संभव कोशिश की जाती रही. बावजूद इसके विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार को पुरी तरह रोकने में सफलता नहीं मिल पायी. श्री दुर्गा बालक उच्च विद्यालय, केएसएस कॉलेज, महिला विद्या मंदिर, केआरके, उच्च विद्यालय हसनपुर, पीबी उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बालगुदर, आरलाल कॉलेज आदि विद्यालयों में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट छानबीन करते नजर आये. लेकिन इन केंद्रों पर कदाचार नहीं रुका. अभिभावक सभी नौ केंद्रों के आसपास 144 धारा का उल्लंघन करते हुए समूह बना कर बैठे थे. जिला प्रशासन ने भी केंद्र के निरीक्षण के वक्त भीड़ को देखने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की.केंद्राधीक्षक निरंजन कुमार, कौशल किशोर, अरविंद कुमार भारती, प्रभा देवी आदि ने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version