भागवत कथा आठ मार्च से
चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित अमर कोट आयुर्वेद भवन भंडार रोड में आगामी 8 मार्च से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा, जो 14 मार्च तक चलेगा. व्यवस्थापक वैद्य चंचल मिश्रा ने बताया कि कथावाचक आचार्य पंडित सुरेश मिश्रा पश्चिम बंगाल से आयेंगे. प्रवचन का आयोजन अपराह्न तीन बजे से शाम 6 […]
चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित अमर कोट आयुर्वेद भवन भंडार रोड में आगामी 8 मार्च से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा, जो 14 मार्च तक चलेगा. व्यवस्थापक वैद्य चंचल मिश्रा ने बताया कि कथावाचक आचार्य पंडित सुरेश मिश्रा पश्चिम बंगाल से आयेंगे. प्रवचन का आयोजन अपराह्न तीन बजे से शाम 6 बजे तक होगा.रामधुन का समापन चानन. भलूई पंचायत के मननपुर गांव में रविवार से शुरू 24 घंटे का अखंड रामधुन मंगलवार समाप्त हुआ. ग्रामीणों की सहयोग से आयोजित अखंड रामधुन में विभिन्न गांवों की कीर्तन मंडली ने भाग लिया. मौके पर गुलेश्वर साव, शिवनंदन बिंद, गुलेश्वर यादव, धर्मेंद्र कुमार, भिखारी मोदी, गिरिजा यादव, जीत यादव, माकेश्वर यादव, यदु यादव, नंदकिशोर मंडल, जुली साव, माकेश्वर साव, रोहित आदि मौजूद थे..