लखीसराय में स्वाइन फ्लू के तीन और मरीज मिले

लखीसराय: जिले में स्वाइन फ्लू रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शनिवार रात एक व रविवार को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दो मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इनका सैंपल पटना भेजा गया था. वहां से मामला पॉजिटिव पाये जाने पर पीड़ितों को सूचना देकर बुलाया गया. मरीजों में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 11:23 AM

लखीसराय: जिले में स्वाइन फ्लू रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शनिवार रात एक व रविवार को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दो मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इनका सैंपल पटना भेजा गया था. वहां से मामला पॉजिटिव पाये जाने पर पीड़ितों को सूचना देकर बुलाया गया. मरीजों में एक लखीसराय के पचना रोड स्थित संसार पोखर निवासी शेखर कुमार तथा सूर्यगढ़ा निवासी पति-पत्नी सुमन कुमार सुमन व मधु झा हैं.

दो दिन पूर्व भेजा गया था सैंपल : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त तीनों रोगियों का सैंपल दो दिन पूर्व ही जांच के लिए पटना भेजा गया था. शनिवार की शाम तीनों का सैंपल पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्हें सूचना देकर अस्पताल बुला कर भरती कराया गया. उनका इलाज शुरू किया गया है. सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के इलाज की समुचित व्यवस्था है. सिर्फ इसके वैक्सीन की कमी थी, वह भी शनिवार की देर शाम लखीसराय आ गया है. वैसे सभी मरीजों में स्वाइन फ्लू अभी प्रारंभिक स्थिति है. चिंता की कोई बात नहीं है. इलाज से मरीज स्वस्थ हो जायेंगे.

बढ़ाया गया स्वाइन फ्लू वार्ड : सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रविवार को अस्पताल भवन के द्वितीय तल्ले में तीन बेड का एक अतिरिक्त वार्ड बनाया गया है. इससे पूर्व स्वाइन फ्लू फैलने की आशंका को देखते हुए स्वाथ्य्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद सदर अस्पताल के प्रथम तल्ले में तीन बेड का एक वार्ड बनाया गया था. इस तरह अब स्वाइन फ्लू के दो वार्ड हैं.

पहले भी मिल चुके हैं तीन मामले : लखीसराय में पहला मरीज एक मार्च को छह वर्षीय आर्यन के रूप में मिला था. कहा गया था कि वह मथुरा से लौटने के वक्त स्वाइन फ्लू से ग्रसित हुआ था. उसके बाद बड़हिया प्रखंड के नथनपुर गांव से पति, पत्नी व उनकी आठ माह की बच्ची के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की बात कही गयी थी. लेकिन बाद में बच्ची का सैंपल निगेटिव पाया गया था. सभी मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. समुचित इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. अब वे लोग स्वस्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version