अतिक्रमण कारियों से वसूला जुर्माना
लखीसराय. मंगलवार को पचना रोड कवैया रोड में अतिक्रमण रोकने को लेकर नगर परिषद के द्वारा विभिन्न दुकानों से 4800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. नप पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. सोमवार को भी 2400 रुपये का जुर्माना वसूला गया. सड़क हादसे में युवक जख्मी चानन. प्रखंड के […]
लखीसराय. मंगलवार को पचना रोड कवैया रोड में अतिक्रमण रोकने को लेकर नगर परिषद के द्वारा विभिन्न दुकानों से 4800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. नप पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. सोमवार को भी 2400 रुपये का जुर्माना वसूला गया. सड़क हादसे में युवक जख्मी चानन. प्रखंड के लाखोचक व इटहरी के बीच मुख्य सड़क पर मंगलवार की देर शाम एक जुगाड़ गाड़ी एवं बाइक के सीधी भिड़त में मोरमा निवासी भोला मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक भोला मांझी जुगाड़ गाड़ी से अपना घर आ रहा था तभी विपरीत दिशा से जा एक बाइक चालक ने जुगाड़ गाड़ी में सीधी ठोकर मार दी जिससे जुगाड़ गाड़ी के भोला मांझी का दोनों पैर टूट गया वे बेहोश होकर सड़क पर ही गिर गये. वहीं बाइक चालक बाइक लेकर भाग गया. –