पुल मरम्मत कराने की मांग

मेदनी चौकी. सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत कोनीपार व माणिकपुर गांव को जोड़ने के लिए गरखै नदी पर बनी चचरी पुल जर्जर हो गयी. लोगों ने पुल मरम्मत की मांग बीडीओ से की है. बीडीओ को दिये आवेदन में शिक्षक संदेश पटेल दिवाकर, संजय कुमार आदि ने हस्ताक्षर किया है. सेविका को टीकाकरण की मिली जानकारी फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:03 PM

मेदनी चौकी. सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत कोनीपार व माणिकपुर गांव को जोड़ने के लिए गरखै नदी पर बनी चचरी पुल जर्जर हो गयी. लोगों ने पुल मरम्मत की मांग बीडीओ से की है. बीडीओ को दिये आवेदन में शिक्षक संदेश पटेल दिवाकर, संजय कुमार आदि ने हस्ताक्षर किया है. सेविका को टीकाकरण की मिली जानकारी फोटो संख्या 21 चित्र परिचय- प्रशिक्षण में उपस्थित सेविका व अन्य लखीसराय. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में बुधवार को टीकाकरण व परिवार नियोजन को लेकर आशा व सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ शशि भूषण शर्मा ने किया. मौके पर सीएस ने कहा कि एक हजार की आबादी पर एक आंगनबाड़ी केंद्र होता है. सेविका अपने केंद्र को इस प्रकार से बनायें कि उनसे उनके कर्तव्य का पता चल सके. उन्होंने कहा कि सेविका व आशा अपने क्षेत्र में सर्वे कर वहां छोटे-छोटे बच्चों के टीकाकरण की जानकारी लें. यदि उनका टीका कार्ड नहीं बना है तो कार्ड बनाने में मदद करें तथा तय समय पर टीका दिलाया जाना सुनिश्चित करें. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र भूषण, डीपीएम मो खालिद हुसैन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version