युवाओं को जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित

हलसी. नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के तत्वावधान में गुरुवार को हलसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेठना में युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के समन्वयक अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डाला. वहीं उद्घाटन कर्ता नागेश्वर सिंह कहा कि केंद्र प्रायोजित महत्वाकांक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:03 PM

हलसी. नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के तत्वावधान में गुरुवार को हलसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेठना में युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के समन्वयक अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डाला. वहीं उद्घाटन कर्ता नागेश्वर सिंह कहा कि केंद्र प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजनाओं को संपन्न करने का आह्वान किया. इस अवसर पर अजय सिंह, संजय सिंह, ललन सिंह, शिव शंकर राय आदि उपस्थित थे. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हलसी. प्रखंड भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा, रालोसपा एवं लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक में आगामी 29 मार्च को आयोजित सांसद सम्मानित समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह पर विचार पर विमर्श किया गया. उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सांसद सम्मानित समारोह एवं कार्यक र्ता सम्मेलन हलसी भाजपा कार्यालय के सामने किया जायेगा. बैठक में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मनोहर कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version