वासंतिक नवरात्र पूजा आज से शुरू

सूर्यगढ़ा. वासंतिक नवरात्रा दुर्गापूजा शनिवार से शुरू होगा. वहीं नवरात्रा मनाये जाने को लेकर चंदनपुरा रामपुर व माणिकपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा का रंग रोगन किया जा रहा है. विभिन्न समितियों द्वारा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस बाबत आचार्य पवन मिश्रा ने बताया कि नवरात्रा का प्रारंभ होते ही हिंदू नववर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:03 PM

सूर्यगढ़ा. वासंतिक नवरात्रा दुर्गापूजा शनिवार से शुरू होगा. वहीं नवरात्रा मनाये जाने को लेकर चंदनपुरा रामपुर व माणिकपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा का रंग रोगन किया जा रहा है. विभिन्न समितियों द्वारा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस बाबत आचार्य पवन मिश्रा ने बताया कि नवरात्रा का प्रारंभ होते ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2072 प्रारंभ हो जायेगा.गरमी बढ़ने के साथ ही जल स्तर घटासूर्यगढ़ा. मौसम का पारा जैसे-जैसे चढ़ने लगा है. वैसे ही जल स्तर गिरने लगा है. सूर्यगढ़ा प्रखंड के आस-पास जलकड़पुरा, सूर्यपुरा, सलेमपुर पश्चिमी व पूर्वी पंचायत में जल संकट गहराने लगा है. वहीं जल स्तर गिरने के कारण चापानल का पानी सुखने के कगार पर है. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने किया जंगल क्षेत्रों का निरीक्षण चानन. वन क्षेत्र पदाधिकारी राम शंकर महतो के द्वारा चानन प्रखंड के विभिन्न वन क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जिसमें कछुआ, महजनवा व बासकुंड जंगलों का निरीक्षण किया. इस दौरान साथ चल रहे वनरक्षी श्रवण महतो को निर्देश देते हुए कहा कि वनों की रक्षा किसी भी कीमत पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिला में सखुआ का पेड़ खत्म के कगार पर है. वहीं कुंदर की जंगलों में सिर्फ महुआ का पेड़ ज्यादा है. उन्होंने कहा कि पेड़ कटाई करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version