एटीएम कार्ड बदलकर खाता से राशि निकाला

सूर्यगढ़ा.स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम के समीप राशि निकालने गयी महिला से धोखाधड़ी कर खाते से राशि की निकासी कर ली गयी. इस बाबत मौला नगर निवासी मो तसलीम ने बताया कि उनकी पत्नी इशरत जहां बीते छह फरवरी को सूर्यगढ़ा बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम से राशि निकालने के लिए गयी. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:03 PM

सूर्यगढ़ा.स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम के समीप राशि निकालने गयी महिला से धोखाधड़ी कर खाते से राशि की निकासी कर ली गयी. इस बाबत मौला नगर निवासी मो तसलीम ने बताया कि उनकी पत्नी इशरत जहां बीते छह फरवरी को सूर्यगढ़ा बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम से राशि निकालने के लिए गयी. जानकारी के अभाव में उसने एटीएम से राशि निकासी के लिए दूसरे से मदद ली. इसी क्रम में इनका एटीएम कार्ड नंबर को बदल कर सुशीला देवी नामक महिला का एटीएम कार्ड थमा दिया गया. कुछ दिन बाद जब पुन: राशि निकालने की आवश्यकता पड़ी तो जांच करवाने पर पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है. इस क्रम में उनके खाता संख्या 32393876458 से सात फरवरी व 16 मार्च को तीन हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले को लेकर अबतक पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version