शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
पीरीबाजार. पीरीबाजार क्षेत्र के चौरा राजपुर व कसबा पंचायत में पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कसबा पंचायत के विस्कोमान भवन में बनाये गये दो मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन देखी गयी. पीरीबाजार के नक्सल प्रभावित केंद्र होने के बावजूद कसबा पंचायत में 52 व चौरा राजपुर पंचायत में 65 फीसदी […]
पीरीबाजार. पीरीबाजार क्षेत्र के चौरा राजपुर व कसबा पंचायत में पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कसबा पंचायत के विस्कोमान भवन में बनाये गये दो मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन देखी गयी. पीरीबाजार के नक्सल प्रभावित केंद्र होने के बावजूद कसबा पंचायत में 52 व चौरा राजपुर पंचायत में 65 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहे. इस मौके पर पीरीबाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष रवींद्र कांत कुमार के नेतृत्व में कोबरा, सीआरपीएफ, बीएमपी, सैप के जवान मोरचा संभाले हुए थे.