चयनित मुन्नी बनी रहेगी सेविका

बड़हिया. माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के कोर्ट ने जैतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अभ्यर्थी अभिलाषा कुमारी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया. इसके कारण वार्ड संख्या 10 की चयनित सेविका मुन्नी कुमारी का रास्ता साफ हो गया है. विदित हो कि जैतपुर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:04 PM

बड़हिया. माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के कोर्ट ने जैतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अभ्यर्थी अभिलाषा कुमारी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया. इसके कारण वार्ड संख्या 10 की चयनित सेविका मुन्नी कुमारी का रास्ता साफ हो गया है. विदित हो कि जैतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 की सेविका बहाली पदाधिकारियों की विकर्तव्यमुढ़ता व चयन प्रक्रिया में मेधा सूची को दरकिनार कर दिये जाने के कारण उहापोह की स्थिति बन गयी थी. वरीय पदाधिकारियों द्वारा गहन जांच के बाद मेधा सूची का सत्यापन कर नियुक्ति की गयी, लेकिन नियुक्ति के खिलाफ अभ्यर्थी अभिलाषा कुमारी ने पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दिया था. उसी याचिका को न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने साक्ष्य के अभाव में खारिज कर दिया है. कार्यक्रम का आयोजन बड़हिया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को बड़हिया में नववर्ष विक्रम संवत् 2072 के प्रथम दिन पद संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत महावीर धर्मशाला को से निकल कर जुलूस के शक्ल में लोहिया चौक, श्रीकृष्ण चौक, थाना चौक होते हुए भ्रमण किया. इस मौके पर जिला संघ चालक कृष्णा सिंह, जिला कार्यवाहक सुनील कुमार, नगर कार्यवाह प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार, नवीन प्रसाद सिंह, गोविंद कुमार, उदय कुमार, राकेश कुमार शामिल थे. एक घर जला चानन. शुक्रवार को धनबह मुसहरी निवासी मथुरा मांझी के घर में आग लग गयी, जिससे सारा समान जल गया. इस घटना में एक बच्चा झुलस गया. वहीं मुखिया जगदेव बिंद ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version