वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने की हड़ताल
लखीसराय. शनिवार को वित रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर वित रहित कॉलेज शिक्षकों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की. हड़ताल के बाद शिक्षकों ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता भागलपुर विश्वविद्यालय के महासचिव प्रो शिव शंकर प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तब तक चरणबद्ध […]
लखीसराय. शनिवार को वित रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर वित रहित कॉलेज शिक्षकों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की. हड़ताल के बाद शिक्षकों ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता भागलपुर विश्वविद्यालय के महासचिव प्रो शिव शंकर प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल से पटना में महाधरना व घेराव का कार्यक्रम अनवरत रूप से चलता रहेगा तथा कॉलेजों में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर प्रो वाल्मीकि साह, मुनेश्वर प्रसाद, गोरेलाल, शंभु कुमार, रामशरण महतो, आनंदी साह, धर्मेंद्र कुमार, विष्णुदेव गुप्ता, प्रभात कुमार, देवानंद साहू, वीरेंद्र साह, राजेंद्र मंडल, सुरेंद्र प्रसाद यादव, जगदीश यादव, उचित यादव आदि उपस्थित थे.