चोरी गयी बाइक के पुर्जे लगे बाइक बरामद

फोटो संख्या 13चित्र परिचय- बरामद बाइक मेदनीचैकी. गत 5 मार्च होलिका दहन के दिन यूको बैंक के समीप से चोरी गयी बीआर 53 बी 1092 नंबर की पैशन प्रो बाइक का सुराग मिला. सोमवार को स्थानीय कमला ऑयल सेंटर के समीप गैरेज में चोरी गयी बाइक को पुर्जे मिले जिसमें बाइक के रिम व शौकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या 13चित्र परिचय- बरामद बाइक मेदनीचैकी. गत 5 मार्च होलिका दहन के दिन यूको बैंक के समीप से चोरी गयी बीआर 53 बी 1092 नंबर की पैशन प्रो बाइक का सुराग मिला. सोमवार को स्थानीय कमला ऑयल सेंटर के समीप गैरेज में चोरी गयी बाइक को पुर्जे मिले जिसमें बाइक के रिम व शौकर शामिल है. दोनों पुर्जे को दो अलग-अलग बाइकों में लगाया गया था. सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने गैरेज मिस्त्री गुडडू को गिरफतार कर पुर्जे लगे दोनों बाइकों को भी जब्त कर लिया है. चोरी गयी बाइक शाम्हो थाना के अकहा-कुरहा निवासी खरखर दास के पुत्र अनोज दास के नाम से है जबकि होलिका दहन की शाम अनोज के बड़े भाई प्रमोद दास यूको बैंक के समीप बाइक खड़ी कर सामने पान की दुकान पर पान खाने गये. इस बीच किसी ने बाइक लेकर चंपत हो गया. काफी खोजबीन की गयी लेकिन बाइक का कहीं अता-पता नहीं चल सका. मालूम हो कि बीते तीन चार माह में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक बाइकों की चोरी हो चुकी है. गिरफतार गैरेज मिस्त्री गुडडू ने बताया कि उसने कचरे के ढेर से उक्त पुर्जे को खरीदा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version