हत्या मामले में महिला गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार थाना चौक से सूर्यगढ़ा पुलिस ने हत्या मामले का आरोपी रामोतार प्रसाद गुप्ता की पत्नी मंजु देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला पर अपनी पुत्र वधू अंजु देवी की हत्या का आरोप है. तीन दिन पूर्व सूर्यगढ़ा बाजार निवासी राजकिशोर गुप्ता की पत्नी अंजु देवी की जल कर मौत […]
सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार थाना चौक से सूर्यगढ़ा पुलिस ने हत्या मामले का आरोपी रामोतार प्रसाद गुप्ता की पत्नी मंजु देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला पर अपनी पुत्र वधू अंजु देवी की हत्या का आरोप है. तीन दिन पूर्व सूर्यगढ़ा बाजार निवासी राजकिशोर गुप्ता की पत्नी अंजु देवी की जल कर मौत हो गयी थी.
सूत्रों के मुताबिक मृतका ने पारिवारिक विवाद को लेकर शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा कर आत्महत्या कर ली. इधर मामले में मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. विकास योजनाओं को 31 मार्च तक पूरा करें सूर्यगढ़ा. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभा भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजदेव प्रसाद रजक की देखरेख में पंचायत सचिव का साप्ताहिक बैठक की गयी.
उक्त बैठक में सभी पंचायत सचिव को 31 मार्च तक सभी विकास योजनाओं का पूर्णत: प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. वहीं सभी पंचायत सचिव को अग्रिम लिये गये कार्य को 29 मार्च तक प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया नहीं तो समुचित पर कार्रवाई की जायेगी.