दो घंटे तक जाम किया रेलवे ट्रैक
लखीसराय: पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेल यातायात को दो घंटे तक बाधित कर दिया. इससे घंटों ट्रेने जहां तहां रुकी रही. जाम का नेतृत्व अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपी कुमार ने किया. लगभग दो घंटे के बाद स्थानीय […]
लखीसराय: पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेल यातायात को दो घंटे तक बाधित कर दिया. इससे घंटों ट्रेने जहां तहां रुकी रही. जाम का नेतृत्व अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपी कुमार ने किया.
लगभग दो घंटे के बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेल पटरी को जाम से मुक्त कराया गया. जाम के दौरान छात्रों ने दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नं 2 एवं साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 1 के आउटर सिगAल पर ही रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने पुलिस प्रशासन खिलाफ मुरदाबाद के नारे लगाये.
रेलवे ट्रैक जाम होने की सूचना मिलते ही किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद यादव , टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, सीओ निरंजन कुमार दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच कर आक्रोशित छात्रों को समझा बुझा कर ट्रैक को जाम मुक्त कराया. बाद में छात्रों ने शहीद द्वार के समीप वाहन को आड़े तिरछे कर सड़क मार्ग को भी एक घंटे तक जाम रखा.