पानी व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, बारिश का कहर

मुंगेर: सोमवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण शहरों की स्थिति नारकीय हो गयी. वहीं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. हल्की बारिश ने शहर की सूरत को ही बिगाड़ दी. पक्की सड़क कीचड़ मय हो गयी. वहीं कई जगहों पर सड़कों पर बने गड्ढों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:42 AM
मुंगेर: सोमवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण शहरों की स्थिति नारकीय हो गयी. वहीं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. हल्की बारिश ने शहर की सूरत को ही बिगाड़ दी. पक्की सड़क कीचड़ मय हो गयी. वहीं कई जगहों पर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाने के कारण तालाब-सी स्थिति बन गयी है. इस कारण लोगों को सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल सा हो गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई.

इस कारण सबसे अधिक गेहूं के साथ ही तेलहन व दलहन फसल को नुकसान हुआ है. गेहूं सहित अन्य फसल को किसान काट कर दमाही के लिए ढेर लगाये हुए थे. पानी के कारण वह भींग गया. इस कारण फसल में नमी आ गयी और उसकी दमाही नहीं हो सकती है. जबकि आम के फसल में बारिश होने से लाभ हुआ. लेकिन जहां ओलावृष्टि हुई वहां आम के फसल को भी काफी क्षति हुई है.

तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, बारिश के कारण तारापुर बाजार की हालत नारकीय हो गयी. बेमौसम की बारिश ने काफी नुकसान किया. शहर में कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. इससे मुन्ना केशरी, अनिल साह, प्रकाश साह सहित दर्जनों दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ. वहीं फसलों को भी काफी नुकसान हुआ. बिहमा के किसान पुरुषोत्तम सिंह, खुदिया के रिंकु यादव, धौनी के किसान परमानंद चौधरी, सुधीर चौधरी ने कहा कि बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ. गेहूं तैयार होने को था जिसे काफी नुकसान हुआ. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, चना सहित आम व अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ. प्रखंड के धपरी, शामपुर, बढ़ौना इलाके में ओलावृष्टि की खबर मिली है. जबकि बारिश और आंधी के कारण भोमासी पुल के समीप पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया. जिसके कारण खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी. खलिहानों में दमाही के लिए रखे गेहूं की फसल का खासा नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version