खराब पड़े चापानल की नहीं हो रही मरम्मती
चानन. प्रखंड के भलुई पंचायत अंतर्गत मननपुर गांव में लगभग दो वर्षों से चापानल बंद पड़ा है. ग्रामीणों के द्वारा पीएचइडी विभाग को इसके लिए आवेदन भी दिया गया लेकिन आज तक खराब चापानल की मरम्मती नहीं हो सकी जिससे आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. पेयजल का स्तर गिरने की वजह से […]
चानन. प्रखंड के भलुई पंचायत अंतर्गत मननपुर गांव में लगभग दो वर्षों से चापानल बंद पड़ा है. ग्रामीणों के द्वारा पीएचइडी विभाग को इसके लिए आवेदन भी दिया गया लेकिन आज तक खराब चापानल की मरम्मती नहीं हो सकी जिससे आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. पेयजल का स्तर गिरने की वजह से कई चापानल बंद पड़ा है और जिससे पानी निकलता है वह किसी कारणवश खराब पड़ा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है. गरमी शुरू होने के पहले से बहुत ऐसे चापानल खराब पड़े हैं जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया. अभी गरमी आना बाकी है. ग्रामीणों की मानें तो इसकी शिकायत संबंधित कर्मी से की गयी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. मननपुर गांव के वार्ड संख्या 10 व 11 तथा अन्य वार्डों में भी कई चापानल बंद पड़े हैं. ग्रामीण रामविलास मंडल, गोरेलाल कुमार, उत्तम कुमार, भागीरथ पंडित, उपेंद्र मालाकार व अर्जुन सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि संबंधित विभाग तथा जनप्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की गयी लेकिन आज तक इसे मरम्मत नहीं किया गया. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि खराब पड़े चापानल को कर्मी से दिखवा कर इसे जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा. जयशंकर झा बने मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला सचिवबड़हिया. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बड़हिया प्रखंड के खुटहाडीह ग्रामवासी जयशंकर झा को प्रतिष्ठान का जिला सचिव मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.