मननपुर स्टेशन पर मिली नवजात बच्ची
फोटो संख्या 15 चित्र परिचय- नवजात बच्ची चानन. मां की ममता को कलंकित कर दो माह के नवजात शिशु को लावारिस अवस्था में छोड़ एक अज्ञात महिला चली गयी. ज्ञात हो कि किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म पर शाम पांच बजे किसी महिला ने झाझा-गया पैसेंजर ट्रेन से उतर कर प्लेटफॉर्म पर […]
फोटो संख्या 15 चित्र परिचय- नवजात बच्ची चानन. मां की ममता को कलंकित कर दो माह के नवजात शिशु को लावारिस अवस्था में छोड़ एक अज्ञात महिला चली गयी. ज्ञात हो कि किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म पर शाम पांच बजे किसी महिला ने झाझा-गया पैसेंजर ट्रेन से उतर कर प्लेटफॉर्म पर उक्त बच्ची को प्लेटफॉर्म पर रख दी व उसी ट्रेन पर चढ़ कर चलते बनी. यह खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी. वहां सैकड़ों महिला व पुरुष उक्त बच्ची को देखने के लिए पहुंच गये. सभी लोग उस मां को कोस रहे थे. वहीं इटौन गांव निवासी नागो भगत उक्त बच्ची अपने साथ ले गये हैं. जानकारी के अनुसार वह नि:संतान हैं.