दुपट्टे से फंदा डाल कर मार डाला

चंद्रमंडीह (जमुई):चंद्रमंडीहथाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत अंतर्गत चुनमारायडीह गांव में शनिवार को शौच को गयी एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुमन पंडित की सोलह वर्षीय पुत्री नीलू कुमारी(काल्पनिक नाम) अहले सुबह शौच करने बगल के बहियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 11:08 PM

चंद्रमंडीह (जमुई):चंद्रमंडीहथाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत अंतर्गत चुनमारायडीह गांव में शनिवार को शौच को गयी एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुमन पंडित की सोलह वर्षीय पुत्री नीलू कुमारी(काल्पनिक नाम) अहले सुबह शौच करने बगल के बहियार गयी थी. इसी दौरान पहले से घात लगाये गांव के ही बिकू साह के पुत्र हेमलाल साह ने जबरन नीलू को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. अपनी अस्मत बचाने के लिए उसने काफी प्रयास किया लेकिन थक हार वह खेत में गिर गयी. युवक ने अपनी हवस को पूरा कर साक्ष्य को छिपाने के लिए उसके गले में उसी के दुपट्टे से फंदा डाल कर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को झाड़ी में फेंक दिया. काफी देर बीत जाने के बाद जब नीलू घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लड़की को खोजते-खोजते परिजन घटना स्थल तक पहुंच गये. जहां नीलू का शव झाड़ी मे फंेका हुआ मिला. इसी दौरान परिजनों ने आरोपी हेमलाल साह को उसी झाड़ी से निकल कर भागते देखा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बलों के साथ पहंुचे थानाध्यक्ष हरेराम साह, सहायक अवर निरीक्षक पीएन सिंह ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. इधर झाझा एसडीपीओ कृष्ण कुमार ने भी घटना स्थल पहुंच मामले की छानबीन की.

स्पीडी ट्रायल चला कर दिलायी जायेगी सजा : एसपी

चकाई/चंद्रमंडीह: घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी हेमलाल साह की शरीर से घटना से संबंधित मिले साक्ष्य से घटना की पुष्टि हुई है. श्री राणा ने आरोपी पर स्पीडी टायल करा कर जल्द-से-जल्द सजा दिलाने की बात की.दुष्कर्म करने के बाद हत्या के आरोपी हेमलाल साव क ी गिरफ्तारी हेतु तीन टीम का गठन किया गया था. एसपी ने बताया कि आरोपी झारखंड सीमा पार कर भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बेसकीटॉड़ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने काफी मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए घटना के चार घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. मौके पर झाझा एसडीपीओ कृष्ण कुमार, चकाई थानाध्यक्ष दुर्गेश राम ,चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष हरेराम साह के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version