25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झड़प में दोनों पक्षों ने करायी प्राथमिकी

सोनो: चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को हुए दोनों पक्षों के बीच झड़प व मारपीट के संदर्भ में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कांड संख्या 122/13 के तहत सरकंडा निवासी मनोज सिंह ने 13 लोगों को नामजद करते […]

सोनो: चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को हुए दोनों पक्षों के बीच झड़प व मारपीट के संदर्भ में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कांड संख्या 122/13 के तहत सरकंडा निवासी मनोज सिंह ने 13 लोगों को नामजद करते हुए शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने घटना के संदर्भ में लिखा है कि गांव के ही कारू मियां का पुत्र रिजवान अंसारी ने शौच के लिए जा रही शाली के साथ छेड़छाड़ किया. मां जब उसके घर हरकत को बताने गयी तब घरवालों ने गाली ग्लौज करते हुए घर तक पीछा करते आये.स्वर्गीय कुदरत मियां के पुत्र हिदायत मियां के द्वारा फायरिंग भी की गयी.साथ ही काफी लोगों के द्वारा मारपीट भी किया गया.जिसमें रामबालक सिंह, सुधीर यादव, क ांग्रेस यादव आदि घायल हो गये.मनोज ने इस घटना में शामिल रिजवान अंसारी, कैयुम मियां, इरफान मियां, नयुम मियां, खुर्शीद मियां,हिदायत मियां, हदीम मियां, कुश्तकीम मियां, इम्तियाज मियां, गुहू मियां, इस्लाम मियां, इसरायल मियां, कारू मियां व उनकी पत्नी सहित 13 लोगों पर आरोप लगाया है. वहीं इस घटना क ो लेकर हिदायत अंसारी द्वारा दिये गये शिकायती आवेदन पर कांड संख्या 123/13 कि तहत मामला दर्ज किया गया. बाद में भी इनलोगों द्वारा भीड़ इकट्ठा कर मारपीट व फायरिंग किया गया. विदित हो कि शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प में दो लोग घायल हो गये थे. पुलिस की समझ बूझ से मामला शांत हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें