Loading election data...

चेकिंग अभियान में वाहनों चालकों से हुई 38 हजार जुर्माने की वसूली

डीटीओ मुकुल पंकज मणि द्वारा विभिन्न सड़कों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:01 PM

लखीसराय. सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की हुई बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार डीटीओ मुकुल पंकज मणि द्वारा विभिन्न सड़कों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को बाइपास पुल पर चेकिंग के उपरांत बुधवार को लखीसराय-जमुई राजकीय मार्ग में तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव के आसपास घंटों गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो, ट्रैक्टर, बाइक, पिकअप आदि दर्जनों वाहन से लगभग 38 हजार रुपये बतौर जुर्माने की वसूली की गयी. डीटीओ ने ऐसे बाइक चालकों को भी विशेष कर सबक सिखाया जो हेल्मेट पहन कर नहीं बल्कि अपनी बाइक में टांग कर चल रहे थे. डीटीओ द्वारा खासकर बाइक चालकों को बाइक में चाबी डालने से पूर्व सिर पर हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर अनिवार्य रूप से परामर्श दी जा रही थी. हेलमेट, गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, मालवाहक वाहन से चालान ओवरलोडिंग आदि को लेकर सख्ती बरतते हुए जुर्माना लगाया गया. बाइक सवारों के हेलमेट की जांच के दौरान इसकी अनिवार्यता को लेकर चालकों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version