पारिवारिक तनाव में नवविवाहिता ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास
फोटो संख्या 21चित्र परिचय- घायल रजनी प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक गांव में सोमवार को पारिवारिक विवाद को लेकर एक नवविवाहिता ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किये […]
फोटो संख्या 21चित्र परिचय- घायल रजनी प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक गांव में सोमवार को पारिवारिक विवाद को लेकर एक नवविवाहिता ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किये जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक पीरीबाजार थाना क्षेत्र के भगपतुर निवासी किशोर पासवान के पुत्र नीरज कुमार ने मेदनीचौकी क्षेत्र के अवगील निवासी सुनील पासवान की पुत्री रजनी कुमारी से दो माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. जब नवविवाहिता रजनी अपनी पति के साथ ससुराल भगतपुर गयी तो लड़का के पिता किशोर पासवान ने शादी को मानने से इंकार करते हुए नवविवाहिता दंपति को घर से निकाल दिया. तब से नीरज एवं पत्नी रजनी के साथ मानुचक गांव स्थित रजनी की फुआ प्रमिला देवी के घर आकर रह रहे थे. पारिवारिक विरोध के कारण नवविवाहिता रजनी मानसिक रूप से परेशानी थी. पति नीरज रोजी-रोटी की जुगाड़ में बाहर जाना चाहता था जबकि रजनी पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी. घटना के दिन इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. आक्रोश में आकर रजनी ने मानुचक स्थित फुआ के घर में शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. इधर सूर्यगढ़ा थाना के एएसआइ रवींद्र ने पीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. श्री सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर विवाहिता ने आत्महत्या कर प्रयास किया. अब तक मामले को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.