ट्रैक्टर पेड़ से टकराया

रामगढ़ चौक. रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर विद्युत पावर ग्रिड झुलौना के समीप एक ट्रैक्टर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामगढ़ चौक की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने विद्युत ग्रिड के पास के एक पेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

रामगढ़ चौक. रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर विद्युत पावर ग्रिड झुलौना के समीप एक ट्रैक्टर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामगढ़ चौक की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने विद्युत ग्रिड के पास के एक पेड़ में ठोकर मार दिया, जिससे ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पेड़ काटने को लेकर थाना में की शिकायत चानन. प्रखंड के चुरामनबीघा निवासी प्रकाश मंडल ने पर्यावरण जल संरक्षण के लिए सैकड़ों पेड़ लगाया था जो लगभग 5 से 6 फीट का हो चुका था रविवार की रात शरारती तत्वों ने कुल्हाड़ी से काट दिया. इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के विरु द्ध चानन थाना में आवेदन दिया गया है. चानन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं प्रकाश मंडल ने बताया कि गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने इस तरह का घिनौना हरकत की.

Next Article

Exit mobile version