गरमा मूंग की वितरण अंतिम चरण में

लखीसराय. जिले में हरित चादर योजना अंतर्गत चल रहे गरमा मूंग बीज वितरण में 70 प्रतिशत किसानों के बीच गरमा मूंग बीज वितरण किया जा चुका है. शेष 30 प्रतिशत किसानों के बीच वितरण जारी है. कृषि विभाग के अनुसार विभाग ने इस जिले को 400 क्विंटल गरमा मूंग का बीज आवंटन किया है. जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

लखीसराय. जिले में हरित चादर योजना अंतर्गत चल रहे गरमा मूंग बीज वितरण में 70 प्रतिशत किसानों के बीच गरमा मूंग बीज वितरण किया जा चुका है. शेष 30 प्रतिशत किसानों के बीच वितरण जारी है. कृषि विभाग के अनुसार विभाग ने इस जिले को 400 क्विंटल गरमा मूंग का बीज आवंटन किया है. जिसे 5 हजार एकड़ भूमि पर इसका उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिये सातों प्रखंड में 10 हजार किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर गरमा मूंग बीज दिया जायेगा. जिसके तहत सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कृषि समन्वयक , तकनीकी सहायक एवं किसान सलाहकारों के साथ एक सप्ताह से गरमा मूंग की बीज वितरण किया जा रहा है. जिसमें अभी तक लखीसराय प्रखंड में 1250, बड़हिया मे 283, पिपरिया में 150, रामगढ़ चौक मे 625, हलसी में 1182, चानन में 901, सूर्यगढ़ा में 2525 किसान सहित कुल 6916 किसानों को गरमा मूंग बीज का वितरण किया जा चुका है. वहीं किसानों द्वारा गरमा मूंग की बुआई प्रारंभ कर दी गयी है. कृषि वैज्ञानिक डा. नृपनंदन राय ने बताया कि कृषि विभाग ने धनहर खेत में अत्यधिक उत्पादन को लेकर हरित चादर योजना के अंतर्गत गरमा मूंग की बुआई करने की योजना बनायी है जिससे धान की पैदावार अधिक हो सके. उन्होंने किसानों से अपील किया है कि इसकी खेती अवश्य करें जिससे धान की खेती में उत्पादन अधिक हो. उन्होंने इस बीज को घर में उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया. क्यों कि घर मे उपयोग होने से इसका दूरगामी परिणाम दिखायी दे सकता है.

Next Article

Exit mobile version