संत स्वामी साहेब जी का वार्षिकोत्सव शुरू

हलसी. मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत हलसी में संत स्वामी जी स्थल के नजदीक संत स्वामी साहेब जी के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ महंत सुनील शास्त्री द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया. महंत श्री शास्त्री ने कहा कि यह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसमें भजन-कीर्तन व प्रवचन आयोजित किया जायेगा. ध्वजारोहण के दौरान सुमिरन साहेब, महंत जगदीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:04 PM

हलसी. मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत हलसी में संत स्वामी जी स्थल के नजदीक संत स्वामी साहेब जी के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ महंत सुनील शास्त्री द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया. महंत श्री शास्त्री ने कहा कि यह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसमें भजन-कीर्तन व प्रवचन आयोजित किया जायेगा. ध्वजारोहण के दौरान सुमिरन साहेब, महंत जगदीश साहेब, इंदुमति साहेब सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. वाहन चेकिंग अभियान चला हलसी. मंगलवार को हलसी थाना के सामने ओवर लोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाने व वाहनों के कागजातों की जांच की गयी.