महिला थाना ने चलाया जागरूकता अभियान
फोटो संख्या 07- छात्राओं को संबोधित करती थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी फोटो संख्या 08- कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं आत्मरक्षा के लिए सजग रहें छात्राएंछेड़खानी को नजरअंदाज न करें, परिजनों को बताएंखाली बोगी में अकेले ना चढ़ेंलखीसराय. गुरुवार को आइजी के निर्देश पर महिला थाना के नेतृत्व में पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर के प्रांगण में […]
फोटो संख्या 07- छात्राओं को संबोधित करती थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी फोटो संख्या 08- कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं आत्मरक्षा के लिए सजग रहें छात्राएंछेड़खानी को नजरअंदाज न करें, परिजनों को बताएंखाली बोगी में अकेले ना चढ़ेंलखीसराय. गुरुवार को आइजी के निर्देश पर महिला थाना के नेतृत्व में पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर के प्रांगण में महिला सशक्तीकरण सभा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ महिला थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी और महिला विद्या मंदिर के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार भारती ने किया. थानाध्यक्ष ने विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताये. उन्होंने कहा, महिला बाहर जा रही हैं, तो वे अपनी सही जानकारी परिजनों को दे. रात में अकेले न निकलें. जरूरत पड़ी तो ऑटो लेने से पहले ऑटो का नंबर स्थानीय आवाज में अपने परिजनों को अवश्य दें. इमारतों की लिफ्ट में अकेले न चढ़ें. आत्म सुरक्षा के बारे में हमेशा सजग रहे. छेड़खानी को नजर अंदाज न करें. इसकी सूचना अपने परिजनों को भी दें. ट्रेन में भीड़ वाली जगह पर जिस तरफ महिलाओं की संख्या ज्यादा हो, उधर ही रहें. खाली बोगी में कभी अकेले न चढ़ें. यदि संभव हो तो अपने परिजनों को साथ लेकर ही यात्रा करें. इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देने के बाद घटना की आशंका कम हो जाती है. प्रभारी प्राचार्य श्री भारती ने कहा कि सभा में बतायी गयी बातों को आत्मसात कर छात्राएं अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हैं. मौके पर छात्रा रीना कुमारी, बबीता कुमारी, ममता कुमारी, बुलबुल कुमारी ने ने समस्या व निदान की चर्चा की.