ट्रकटर के धक्के से एटीएम का निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त

फोटो संख्या 09 चित्र परिचय- भवन में घुसा वाहन लखीसराय. नया बाजार पोस्ट ऑफिस के एटीएम भवन में बुधवार की देर रात एक ट्रैक्टर के घुस जाने से एटीएम का निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को ट्रैक्टर तेज रफ्तार से बालू लोड कर तेतरहट से विद्यापीठ चौक की ओर जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या 09 चित्र परिचय- भवन में घुसा वाहन लखीसराय. नया बाजार पोस्ट ऑफिस के एटीएम भवन में बुधवार की देर रात एक ट्रैक्टर के घुस जाने से एटीएम का निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को ट्रैक्टर तेज रफ्तार से बालू लोड कर तेतरहट से विद्यापीठ चौक की ओर जा रहा था. पोस्ट ऑफिस के समीप दूसरे ट्रक से आगे बढ़ने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर पोस्ट ऑफिस का दीवार व फुटपाथ की दुकान को तोड़ते हुए एटीएम भवन में घुस गया. ट्रैक्टर और भवन दोनों क्षतिग्रस्त तो हुआ. दुकान भी बरबाद हो गयी. दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ. वहीं ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. वह वाहन छोड़ कर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक चालक का पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि ट्रैक्टर दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर फुटपाथ दुकानदार संघ ने भी क्षतिग्रस्त दुकानदार को मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे थे.