महिला से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई
पति-पत्नी लखीसराय ग्रामीण बैंक से रुपये निकाल कर पहुंचे थे किऊल रेलवे स्टेशनपीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर के रहने वाले हैं पीडि़तबुधवार को जीआरपी थाना किऊल में मामला दर्जलखीसराय. बुधवार की देर शाम किऊल रेलवे स्टेशन परिसर से एक महिला पर उचक्कों ने खुजली का पाउडर छिड़क कर उनके पास से डेढ़ लाख रुपये […]
पति-पत्नी लखीसराय ग्रामीण बैंक से रुपये निकाल कर पहुंचे थे किऊल रेलवे स्टेशनपीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर के रहने वाले हैं पीडि़तबुधवार को जीआरपी थाना किऊल में मामला दर्जलखीसराय. बुधवार की देर शाम किऊल रेलवे स्टेशन परिसर से एक महिला पर उचक्कों ने खुजली का पाउडर छिड़क कर उनके पास से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पीडि़त परिवार की ओर से गुरुवार को किऊल जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर निवासी शंभु नाथ साह अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ लखीसराय नया बाजार बड़ी दुर्गा स्थान स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से एक लाख 58 हजार रुपये निकाल कर किऊल रेलवे स्टेशन गाड़ी पकड़ने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उचक्कों ने महिला पर खुजली पाउडर छिड़क दिया. महिला खुजली से परेशान हो गयी. इस बीच मौका मिलते ही उचक्के महिला का रुपये भरा बैग लेकर भाग निकले. घटना के संबंध में किऊल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि महिला द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है.