Advertisement
जंगल में मिली अधिक बिंद की लाश
चौकीदार अजरुन मंडल हत्याकांड में था नामजद, नक्सलियों के लिए वसूलता था लेवी लखीसराय : कजरा थाना क्षेत्र के चौकीदार अजरुन मंडल हत्याकांड के आरोपी अपराधी अधिक बिंद (35 वर्ष) का शव कजरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ललमटिया कोल जंगल से बरामद किया. अधिक तीन-चार दिन से लापता बताया जा रहा था. शव की […]
चौकीदार अजरुन मंडल हत्याकांड में था नामजद, नक्सलियों के लिए वसूलता था लेवी
लखीसराय : कजरा थाना क्षेत्र के चौकीदार अजरुन मंडल हत्याकांड के आरोपी अपराधी अधिक बिंद (35 वर्ष) का शव कजरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ललमटिया कोल जंगल से बरामद किया. अधिक तीन-चार दिन से लापता बताया जा रहा था. शव की स्थिति को देखते हुए लग रहा था कि उसकी मौत दो-तीन पूर्व हो चुकी थी.
उसके सिर पर चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अधिक बिंद नक्सली संगठन से भी जुड़ा हुआ था. वह लेवी वसूल कर संगठन के आकाओं तक पहुंचाता था.
अधिक का नाम कजरा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हत्याकांड श्री किशुन पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह हत्याकांड में भी उछाला गया था, लेकिन पुलिस अनुसंधान में उसका नाम केस में नहीं आया था.
घर छोड़ कर रहता था बाहर : अधिक का जंगल में आना-जाना हमेशा लगा रहता था. तीन-चार दिन पूर्व वह अपने घर से निकला, तो वापस नहीं आया. पुलिस के अनुसार, कजरा कांड संख्या 51/14, चौकीदार अजरुन मंडल हत्याकांड को लेकर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
इस वजह से वह लखना गांव स्थित अपना घर छोड़ कर बाहर ही रहता था. पुलिस आशंका जता रही है कि चूंकि अधिक नक्सली संगठन के इशारे पर लेवी वसूलता था. संभवत: पैसे के बंटवारे को लेकर उसका व उसके साथियों के बीच मारपीट हुई होगी. घायल होने के बाद अधिक की मौत हुई है. घर में अधिक की पत्नी व तीन छोटे बच्चे हैं.
नहीं थे गोली के निशान : कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद जंगल में ललमटिया कोल से अधिक बिंद के शव को बरामद किया गया है. उसके सिर पर चोट के निशान पाये गये हैं. शरीर पर किसी गोली के निशान नहीं पाये गये हैं. अधिक शराब का आदी था.
हो सकता है कि कहीं शराब के नशे में वह जंगल में ही गिर गया हो. अथवा जंगल में अपने साथियों के साथ मारपीट में जख्मी होने के बाद उसकी मौत हो गयी हो. वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि अधिक कजरा थाना कांड संख्या 51/14 चौकीदार अजरुन मंडल हत्याकांड में नामजद आरोपी था. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को लेकर लगातार बनाये जा रहे दबाव की वजह से वह घर से बाहर ही रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement