हेमन ट्रॉफी: जमुई ने मुंगेर को 8 विकेट से हराया
सोमवार को लखीसराय का मुकाबला नालंदा की टीम से फोटो संख्या 05चित्र परिचय-बल्लेबाजी करते मुंगेर टीम के बल्लेबाज लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हेमन ट्रॉफी क्रिकेट मैच कलस्टर वन के तहत रविवार को जमुई एवं मुंगेर के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर जमुई की टीम ने पहले […]
सोमवार को लखीसराय का मुकाबला नालंदा की टीम से फोटो संख्या 05चित्र परिचय-बल्लेबाजी करते मुंगेर टीम के बल्लेबाज लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हेमन ट्रॉफी क्रिकेट मैच कलस्टर वन के तहत रविवार को जमुई एवं मुंगेर के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर जमुई की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम 26.2 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गयी. मुंगेर की ओर से शाहिद ने 18 तथा विशाल झा ने 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जमुई की ओर से मयंक ने 25 रन देकर 03, शुभम ने 21 रन देकर 02 तथा संदीप व राजू चौधरी ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम ने 15.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बना कर मैच आठ विकेट से जीत लिया. जमुई की ओर से मयंक ने 43, रंजीत ने 23 तथा संदीप ने नाबाद 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. मुंगेर की ओर से प्रणव एवं शेखर ने एक-एक विकेट लिये. मैच में अंपायर मधुबनी के सुरेंद्र नारायण सिंह तथा सीतामढ़ी के राजीव नंदन सिंह थे. सोमवार को लखीसराय का मुकाबला नालंदा की टीम से होगा.तीन गिरफ्तारसूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार में रविवार की देर शाम सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा छापेमारी कर गंजा बेचते जगदीशपुर गांव के युवक शुग्गा सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से बिक्री के लिए रखे गये गांजे की पोटली बरामद की. वहीं एक अन्य जगह से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.