बागवानी का प्रशिक्षण लेने 40 सदस्यीय किसानों का दल लखनऊ रवाना
बागवानी का प्रशिक्षण लेने 40 सदस्यीय किसानों का दल लखनऊ रवाना
-बेहतर बागवानी एवं फूलों की खेती पर पांच दिनों के प्रशिक्षण में लेंगे भाग लखीसराय. आत्मा के सौजन्य से 40 किसानों के लिए 20 से 24 दिसंबर तक निर्धारित लखनऊ परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को किसानों का दल रवाना हुआ. किसानों के दल को लखीसराय स्टेशन से जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सफल यात्रा एवं कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए कृषि विभाग के कई पदाधिकारी द्वारा इन्हें उचित परामर्श देकर विदा किया गया. इस संबंध में डीएओ से मिली जानकारी के अनुसार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा किसानों को बेहतर फूलो की खेती, बागवानी प्रबंधन, आम की खेती इत्यादि के प्रशिक्षण को लेकर परिभ्रमण हेतु लखनऊ भेजने की योजना है. राज्य एवं संस्थान द्वारा स्वीकृति प्राप्ति के बाद रेल द्वारा आरक्षण व्यवस्था के तहत उन्हें भेजा जा रहा है. आत्मा योजना वित्तीय वर्ष 24-25 में राज्य के बाहर कृषक परिभ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी संस्थान लखनऊ पांच दिवसीय प्रशिक्षण को लेकर भेजा गया है. इन किसानों के सहयोग के लिए जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार राय एवं चानन प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक अंकित कुमार को साथ भेजा गया है. आत्मा के लेखा सहायक पंकज पांडे से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों को बरौनी से ट्रेन पकड़ कर लखनऊ के लिए प्रस्थान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है