थ्रेसिंग के दौरान फंसा दुपट्टा, गले में कसने से किशोरी की मौत

आनन फानन में कर दिया गया युवती का दाह संस्कारदो दिन पूर्व भी लखीसराय के संतर मुहल्ले में एक युवक गेहूं की थे्रसिंग के दौरान गले में गमछे की फांस लगने से हुआ था घायलप्रतिनिधि, चाननथाना क्षेत्र के मलिया गांव निवासी राज कुमार यादव की पुत्री 15 वर्षीय अनिता कुमारी की रविवार रात गेहूं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

आनन फानन में कर दिया गया युवती का दाह संस्कारदो दिन पूर्व भी लखीसराय के संतर मुहल्ले में एक युवक गेहूं की थे्रसिंग के दौरान गले में गमछे की फांस लगने से हुआ था घायलप्रतिनिधि, चाननथाना क्षेत्र के मलिया गांव निवासी राज कुमार यादव की पुत्री 15 वर्षीय अनिता कुमारी की रविवार रात गेहूं की थ्रेसिंग के दौरान मौत हो गयी. उसका दुपट्टा थ्रेसर में फंस कर गले में कस गया. दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात अनिता कुमारी थ्रेसर के पास से गेहूं उठा कर दूसरे स्थान पर रख रही थी. अचानक उसकी ओढ़नी थ्रेसर में फंस गयी. इससे उसके गले में ओढ़नी की फांस लग गयी. घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आनन फानन में परिजनों ने युवती का दाह संस्कार रात में ही कर दिया गया. अनिता के पिता हत्या के मामले में आरोपी हैं. वे फिलहाल जेल में बंद है. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व लखीसराय के संतर मुहल्ले में भी थे्रसर की चपेट में आने से एक युवक के गले में गमछा का फंदा लग गया, जिससे उसकी स्थिति नाजुक हो गयी थी. हालांकि पास ही के एक निजी क्लिनिक में चिकित्सकों के प्रयास से उसे बचा लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कपिलदेव सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. थ्रेसिंग के दौरान रखें ध्यानथ्रेसर के पास लूज कपड़े पहन कर न करें कामगले में गमछा या ओढ़नी ना रखेंलुंगी पहन कर ना करें थ्रेसिंगमहिलाएं दूर रहें, या शरीर में सटे कपड़े हीं पहनेंथ्रेसर व मशीन के बीच लगे फीते के पास ना जायेंबोझा थ्रेसर में डालते समय पूरा अंदर हाथ ना घुसाएंहो सके तो अनुभवी लोगों द्वारा ही थ्रेसिंग कराएंबच्चों को थे्रसिंग स्थल से दूर रखें

Next Article

Exit mobile version