उचक्के ने 45 हजार रुपये उड़ाये

गोबर का लेप लगाकर खुजली से राहत पाने की कोशिश करता पीडि़त लखीसराय. स्थानीय पुरानी बाजार में शनिवार की अपराह्रन अज्ञात उचक्के ने शरीर पर कुकौता (खुजली पैदा करने वाली सामग्री) छिड़क कर 45 हजार रुपये सहित थैली लेकर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक धर्मरायचक वार्ड नंबर 6 निवासी सरोवर साव (58 वर्ष) अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:04 PM

गोबर का लेप लगाकर खुजली से राहत पाने की कोशिश करता पीडि़त लखीसराय. स्थानीय पुरानी बाजार में शनिवार की अपराह्रन अज्ञात उचक्के ने शरीर पर कुकौता (खुजली पैदा करने वाली सामग्री) छिड़क कर 45 हजार रुपये सहित थैली लेकर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक धर्मरायचक वार्ड नंबर 6 निवासी सरोवर साव (58 वर्ष) अपनी पत्नी मालती देवी के साथ चितरंजन रोड स्थित एसबीआइ कृषि शाखा से 45 हजार रुपये की निकासी कर घर जाने के लिए बैंक से बाहर निकले. सरोवर साव की पुत्री की शादी होनी है जिसके लिए रविवार को तिलक जाने वाला है. बैंक से थोड़ी दूर मुख्य सड़क पर किशोरी साव के दुकान पर दंपति समान खरीदने के लिए रूके. सरोवर साव दुकान में समान खरीदने लगा और उसकी पत्नी मालती देवी रिक्शा लाने गयी तभी घात लगाये अज्ञात उचक्के ने सरोवर साव के शरीर पर कुकौता छिड़क दिया. सरोवर साव खुजली से बेहाल हो गये और थैला टेबुल पर रखकर अपने को संभालने लगे तभी उचक्के रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये.सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि पीडि़त दंपति को इसकी भनक तक नहीं लगी. सरोवर साव की पत्नी मालती देवी ने बताया कि थैला में बैंक से निकाला गया 45 हजार रुपये के अलावे बैंक पासबुक भी था. घटना के बाद दंपति का रो-रोकर बुरा हाल था. मालती देवी घटना के बाद बेहोश हो रही थी. होश में आने के बाद एक ही रट लगाये जा रही थी कि अब बेटी के शादी कैसे होगी. पीडि़त सरोवर साव ने बताया कि उन्हें भनक भी नहीं लगा कि उचक्का बैंक से उनका पीछा कर रहा है. इधर शहर में लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं पर स्थानीय लोगों ने चिंता जतायी है.

Next Article

Exit mobile version