सहस्त्र चंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप के लगाये फेरे
फोटो संख्या 01- मंडप का फेरे लगाते श्रद्धालु फोटो संख्या 02- यज्ञ में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा अर्चना करते लोग लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित सूर्यनारायण घाट स्थित किऊल नदी के बालुका में चल रहे नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में शनिवार को मौसम में बदलाव आने के बाद सुबह में […]
फोटो संख्या 01- मंडप का फेरे लगाते श्रद्धालु फोटो संख्या 02- यज्ञ में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा अर्चना करते लोग लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित सूर्यनारायण घाट स्थित किऊल नदी के बालुका में चल रहे नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में शनिवार को मौसम में बदलाव आने के बाद सुबह में श्रद्धालुओं ने यज्ञ के मंडप का फेरा लिया. सुबह से यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. भूकंप आने बाद अनेक श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंच भगवान का शुक्रिया अदा किया. मौसम के बदलाव के बीच तीन दिनों से चल रहे इस महायज्ञ में शनिवार को बच्चे, बूढे़ व महिलाओं की भीड़ देखी गयी. श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर स्थापित किये गये विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया.