भूकंप के झटके से मकान क्षतिग्रस्त

लखीसराय. सदर प्रखंड के कछेना पंचायत अंतर्गत विक्कम गांव के अर्जुन महतो का घर भूकंप के झटके क्षतिग्रस्त हो गया. अर्जुन राम ने बताया कि रविवार की दोपहर आये भूकंप के झटके के दौरान मैं अपने पुत्र शिवशंकर राम, पुत्र वधू ममता देवी, पोता युवराज कुमार व मुकेश कुमार के साथ घर में था. तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:05 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड के कछेना पंचायत अंतर्गत विक्कम गांव के अर्जुन महतो का घर भूकंप के झटके क्षतिग्रस्त हो गया. अर्जुन राम ने बताया कि रविवार की दोपहर आये भूकंप के झटके के दौरान मैं अपने पुत्र शिवशंकर राम, पुत्र वधू ममता देवी, पोता युवराज कुमार व मुकेश कुमार के साथ घर में था. तभी अचानक भूकंप झटके महसूस किये. मैं परिवार के सदस्यों के साथ घर से बाहर निकला. अपनी जान बचायी, लेकिन घर क्षतिग्रस्त हो गया. कहते हैं थानाध्यक्षकजरा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि नक्सली परचा मिला है. लेकिन कोई शव बरामद होने की सूचना नहीं है. हालांकि गोली चलने की बात सामने आयी है और घायल के भागने की जानकारी मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version