शिक्षकों ने भूकंप में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि
हलसी. नियोजित शिक्षकों ने 20वें दिन भी प्रखंड बीआरसी के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. मंगलवार को सर्वप्रथम शिक्षकों ने नेपाल एवं बिहार सहित आसपास के इलाके में भूकंप की चपेट में आ कर काल के गाल में समाये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया. प्रदेश प्रतिनिधि विपिन बिहारी भारती […]
हलसी. नियोजित शिक्षकों ने 20वें दिन भी प्रखंड बीआरसी के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. मंगलवार को सर्वप्रथम शिक्षकों ने नेपाल एवं बिहार सहित आसपास के इलाके में भूकंप की चपेट में आ कर काल के गाल में समाये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया. प्रदेश प्रतिनिधि विपिन बिहारी भारती की मौजूदगी में संघ के सभी सदस्यों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष बनारसी महतो, मनोज पांडेय, नंद किशोर कुमार, सुबोध सिंह, कुमकुम कुमारी, बुलबुल रानी, मिथिलेश राम, कुमार जयंत के अलावा दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. मिड डे मील योजना में गड़बड़ी की शिकायतहलसी. प्रखंड शिक्षांचल के विभिन्न प्राइमरी और मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मिड डे मील योजना में अनियमितता की शिकायत कई अभिभावकों ने की है. अभिभावकों के अनुसार, इधर स्कूलों में चल रहे नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण यह योजना अनियमित रूप से चल रही है. खासकर सुदूरवर्ती गांवों में यह बिल्कुल बंद है. योजना के जिला प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का असर रहने के कारण कुछ स्कूलों में योजना बंद है.