30 से सीएम व शिक्षा मंत्री का फूकेंगे पुतला
लखीसराय. मंगलवार को जिले के रामगढ़ चौक स्थित बीआरसी भवन परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने की. बैठक में नेपाल व भारत के विभिन्न राज्यों में आये भूकंप के दौरान मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश सचिव […]
लखीसराय. मंगलवार को जिले के रामगढ़ चौक स्थित बीआरसी भवन परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने की. बैठक में नेपाल व भारत के विभिन्न राज्यों में आये भूकंप के दौरान मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि 9 अप्रैल से शिक्षकों के द्वारा तालाबंदी व धरना कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके बावजूद नीतीश सरकार की नींद नहीं टूटी है. उन्होंने माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा समर्थन दिये जाने पर साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से 9 मई तक सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम चलाया जायेगा. 30 को पिपरिया, 1 मई को बड़हिया, 2 मई को चानन, 4 मई को हलसी, 5 मई को रामगढ़ चौक, 6 को लखीसराय, 7 को सूर्यगढ़ा एवं 8 को कजरा मुख्यालय में पुतला दहन किया जायेगा. इसके अलावा 9 मई को जिला मुख्यालय में मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की जायेगी. मौके पर संघ के महासचिव मनोज कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि विपिन बिहारी भारती, सचिव नवीन कुमार, संयोजक अनंत कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश रजक, मीडिया प्रभारी अब्दुल्लाह रहमानी, धर्मराज कुमार आदि उपस्थित थे.