42 पशुपालक किसान पांच दिवसीय प्रशिक्षण को लेकर पटना रवाना
जिले के 42 गौपालक किसान पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने सोमवार को पटना रवाना हो गये हैं.
लखीसराय. कृषि विभाग से संबद्ध तकनीकी प्रसार के लिए उत्तरदायी स्वायत्त पंजीकृत संस्था कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से जिले के 42 गौपालक किसान पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने सोमवार को पटना रवाना हो गये हैं. डीएओ सह आत्मा के प्रभारी परियोजना निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु के अनुसार आत्मा के वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के अंदर किसानों को प्रशिक्षण योजना के तहत जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र से जिला गव्य विकास पदाधिकारी की मदद से चयनित 42 गौपालकों को बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी पटना रेल मार्ग से रवाना किया गया है. इस प्रशिक्षणार्थी टीम का नेतृत्व सहायक तकनीकी प्रबंधक लखीसराय राधिका कुमारी कर रही हैं. देशी गौ पालन को लेकर इन लोगों को चार अक्तूबर तक विषय विशेषज्ञ पशु वैज्ञानिक एवं चिकित्सक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रधानमंत्री के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए 30 सितंबर से चार अक्तूबर तक पांच दिन का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था पूर्व से ही कर रखी गयी है. इसके लिए ट्रेन से द्वितीय श्रेणी में आने-जाने की व्यवस्था आत्मा के द्वारा की गयी है. राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण योजना के तहत इन्हें प्रशिक्षण पर भेजा गया है. आत्मा के लेखा पदाधिकारी पंकज पांडेय के अनुसार बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी पटना के निदेशक के बीच इकरारनामा के बाद इस योजना पर अमल किया गया है. मुख्य रूप से पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में देशी गोपालन व्यवस्था को उन्नत बनाने को लेकर इन पशुपालक किसानों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से सदर प्रखंड साबिकपुर के धनंजय और संत कुमार, रजौना चौकी अशोक धाम के संतोष, मोहनपुर पिपरिया के ऋषिकेश और पंकज कुमार आदि गौपालक किसान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है