समीक्षात्मक बैठक मे कई पदाधिकारी व कर्मियों का वेतन रोका
लखीसराय: मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के प्रधान सहायक व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसी-डीसी बिल की समीक्षा करते हुए डीएम श्री सिंह ने इस कार्य में अनियमितता बरतने वाले प्रधान सहायकों को कड़ी फटकार लगायी. इस दौरान शिक्षा […]
लखीसराय: मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के प्रधान सहायक व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसी-डीसी बिल की समीक्षा करते हुए डीएम श्री सिंह ने इस कार्य में अनियमितता बरतने वाले प्रधान सहायकों को कड़ी फटकार लगायी.
इस दौरान शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायकों को भी कार्य में लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगायी. पिपरिया के सीओ एवं सीडीपीओ के द्वारा एसी डीसी बिल में अनियमितता को लेकर वेतन बंद करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिले के सभी बीईओ से शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के दौरान एमडीएम बंद रहने की जानकारी दिये जाने के बाद भी एमडीएम की राशि निर्गत किये जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की है.
शिक्षकों के द्वारा धरना प्रदर्शन की जानकारी बीडीओ, सीओ व बीइओ के द्वारा जिला मुख्यालय को सूचना नहीं देने पर सभी बीइओ सहित अन्य कर्मियो के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता भानू प्रकाश के अलावे सभी विभाग के प्रधान सहायक उपस्थित थे.