कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
फोटो संख्या 03चित्र परिचय- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी बड़हिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप चौधरी एवं प्रभारी महासचिव राजेश राम का पटना से लखीसराय जाने के क्रम में बड़हिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ स्वागत किया. इस […]
फोटो संख्या 03चित्र परिचय- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी बड़हिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप चौधरी एवं प्रभारी महासचिव राजेश राम का पटना से लखीसराय जाने के क्रम में बड़हिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर मनोज कुमार, रामप्रीत पासवान, रामप्रवेश पासवान, राममूर्ति सिंह, सुबोध सिंह, रामानंद तिवारी, गीता बाबू, उमेश सिंह, रामनारायण, सरपंच कृष्णनंदन तांती आदि उपस्थित थे. वार्ड पार्षद और नपं कार्यालय कर्मी के बीच झड़प कर्मियों ने कार्यालय में ताला बंद कर किया कामकाज ठप फोटो संख्या 10चित्र परिचय- बड़हिया नपं कार्यालय के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला बड़हिया. बड़हिया नगर पंचायत कार्यालय कर्मी और वार्ड पार्षद के बीच हुए झड़प के बाद कार्यालय कर्मियों ने कार्यालय में ताला बंद कर कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया. कार्यालय के मुख्य लेखापाल अशोक दास और वार्ड पार्षद राजीव कुमार के बीच विवाद हुआ था. कार्यालय कर्मी मामला दर्ज कराने और न्याय देने की बात पर अड़े हुए हैं. उधर वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है, जिस पर लगाम लगाने के प्रयास पर मुख्य लेखापाल भड़क कर अनाप शनाप अरोप लगाने लगे हैं. समाचार संप्रेषण तक मामला थाना में दर्ज नहीं हुआ है.