भूकंप क्षति के आकलन को तीन सदस्यीय टीम गठित
सूर्यगढ़ा. 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटके के कारण प्रखंड में हुई क्षति के आकलन को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जानकारी के अनुसार, पीएचसी के सहायक अभियंता विनोद कुमार, राजेश कुमार एवं शशिभूषण सिंह को प्रखंडस्तरीय टीम में शामिल किया गया है. ज्ञात […]
सूर्यगढ़ा. 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटके के कारण प्रखंड में हुई क्षति के आकलन को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जानकारी के अनुसार, पीएचसी के सहायक अभियंता विनोद कुमार, राजेश कुमार एवं शशिभूषण सिंह को प्रखंडस्तरीय टीम में शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि 25 एवं 26 अप्रैल को भूकंप के झटके के कारण प्रखंड के कई मकान में दरार आ गयी थी. कई क्षतिग्रस्त हो गये थे. इसकी जांच पड़ताल अंचलाधिकारी की देखरेख में गठित टीम द्वारा किया जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा मुआवजा दिया जायेगा.