12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन पुल टूटा, एक जख्मी

आधा भाग (लगभग 20 फीट)टूटा गरखै नदी पर बनरहा था पुल नदी में कूद कर मिस्त्री व मजदूरों ने बचायी जानी सूर्यगढ़ा: प्रखंड मानिकपुर क्षेत्र के तीनमुहानी के समीप सोमवार को मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत गरखै नदी पर निर्माणाधीन पुल ढलाई के समय अचानक टूट कर नदी में समा गया. उक्त घटना में एक मजदूर के […]

आधा भाग (लगभग 20 फीट)टूटा

गरखै नदी पर बनरहा था पुल

नदी में कूद कर मिस्त्री व मजदूरों ने बचायी जानी

सूर्यगढ़ा: प्रखंड मानिकपुर क्षेत्र के तीनमुहानी के समीप सोमवार को मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत गरखै नदी पर निर्माणाधीन पुल ढलाई के समय अचानक टूट कर नदी में समा गया. उक्त घटना में एक मजदूर के जख्मी होने की सूचना है. जबकि निर्माण कार्य में लगे मजदूर एवं मिस्त्री ने नदी में कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी. कोनीपार निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता रामचंद्र मंडल, माणिकपुर निवासी रामबालक शर्मा इत्यादि के मुताबिक माणिकपुर से रैपुरा होकर शिवनगर पथ में गरखै नदी पर तकरीबन चालीस फीट लंबे पुल का निर्माण चल रहा था. आधे पुल की ढलाई रविवार को की गयी थी. जबकि पुल के शेष भाग की ढलाई का कार्य सोमवार को पूरा किया जा रहा था. लेकिन कार्य के दरम्यान ही अचानक पुल का आधा भाग ढह कर नदी में समा गया. ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि पुल की गुणवत्ता निमA होने की वजह से वाहन चलने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें