नहीं सूखेगा धान की फसल

खैरा: बारिश कम होने के कारण जिला में धान की रोपनी बहुत कम हो पायी है. धान के फसल को सूखने नहीं दिया जायेगा. धान के फसल को सूखने से बचाने के लिए पांच पटवन के लिए डीजल अनुदान दिया जायेगा. बिहार सरकार पटवन के लिए डीजल अनुदान की राशि हर प्रखंड में शिविर लगाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 12:52 AM

खैरा: बारिश कम होने के कारण जिला में धान की रोपनी बहुत कम हो पायी है. धान के फसल को सूखने नहीं दिया जायेगा. धान के फसल को सूखने से बचाने के लिए पांच पटवन के लिए डीजल अनुदान दिया जायेगा. बिहार सरकार पटवन के लिए डीजल अनुदान की राशि हर प्रखंड में शिविर लगाकर किसानों के बीच प्रति एकड़ में 250 रुपये की दर से वितरण करवा रही है. जो भी पदाधिकारी डीजल अनुदान राशि के वितरण में गड़बड़ी करते पकड़े जायेंगे.

उन पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सोमवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने खैरा प्रखंड के बड़ीबाग सिंचाई वीयर के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने बड़ीबाग सिंचाई वीयर के मुख्य गेट तक पहुंच कर जायजा लिया एवं पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा डीजल पंप लगाने का आदेश सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों को दिया ताकि किसानों को धान का पटवन करने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि केंडीह पइन से अबतक किसानों के खेतों को जलापूर्ति अबतक नहीं हो पायी है,इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी . इन्होने अविलंब मनरेगा द्वारा नाला एवं पइन की खुदाई कर पटवन की व्यवस्था करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह को दिया. इस दौरान यह भी बताया कि सरकार के द्वारा आकस्मिक फसल योजना के तहत किसानों को अरहर, कुलथी एवं तोरिया का बीज उपलब्ध कराया गया है. किसान वैकल्पिक फसल को अपने खेतों में लगा कर क्षतिपूर्ति करें. सरकार द्वारा वैकल्पिक फसल हेतु अनुदान पर बीज उपलब्ध करवा रही है. मौके पर जमुई विधायक अजय प्रताप, जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी, एसडीपीओ वीरेंद्र साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी मो शाहजहां खां, सिंचाई विभाग के अभियंता हीरा लाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष राजू यादव, जदयू प्रदेश महासचिव राजेश सिंह, पूर्व प्रमुख प्रभु यादव, पूर्व जिला पार्षद शंकर पासवान, जेपी सेनानी शिवनंदन सिंह, खैरा थाना प्रभारी प्रजेश दूबे, भवानी सिंह, वीरो यादव के अलावे सैकड़ों किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version