डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

लखीसराय. सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महिला ओपीडी बंद पाने और दंत चिकित्सक के नहीं रहने पर प्रबंधक से पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन शशि भूषण प्रसाद शर्मा, एसीएमओ , डीएस मुकेश कुमार के अलावे कई चिकित्सक कार्यालय में नहीं थे. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:05 PM

लखीसराय. सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महिला ओपीडी बंद पाने और दंत चिकित्सक के नहीं रहने पर प्रबंधक से पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन शशि भूषण प्रसाद शर्मा, एसीएमओ , डीएस मुकेश कुमार के अलावे कई चिकित्सक कार्यालय में नहीं थे. जानकारी के अनुसार सोमवार को सदर अस्पताल में अत्यधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे हुए थे. दंत चिकित्सक को नहीं देख मरीज ने इसकी शिकायत दूरभाष से डीएम को दी. जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए सदर अस्पताल पहुंच कर दंत ओपीडी पहुंचे जहां रजिस्टर की मांग कर चिकित्सक के बारे में जानकारी ली. उसके बाद महिला ओपीडी को बंद पाकर कार्यरत चिकित्सक का रोस्टर एवं चिकित्सक उपस्थिति पंजी की जांच की. डीएम के द्वारा अचानक हुई जांच से सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया. डीएम ने दूरभाष पर सीएस से इसकी जानकारी ली. मामले को लेकर सिविल सर्जन डा. शशिभूषण शर्मा ने बताया कि अब तक उन्हें किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. कहते हैं जिलाधिकारी डीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक एवं दंत चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये जिनका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version