आंधी से आम व लीची की फसलों की हुई व्यापक क्षति,ठप रही विद्युत आपूर्ति
लखीसराय: रविवार की देर रात हुई आंधी के साथ बारिश से जिले भर में आम एवं लीची की फसल को व्यापक क्षति हुई. तेज हवा के कारण कई दुकान एवं मकान के चदरे उड़ गये. जिले के कई इलाकों में रात भर बिजली गुल रही. जिससे उमस भरी गरमी में लोग रतजग्गा करने को मजबूर […]
लखीसराय: रविवार की देर रात हुई आंधी के साथ बारिश से जिले भर में आम एवं लीची की फसल को व्यापक क्षति हुई. तेज हवा के कारण कई दुकान एवं मकान के चदरे उड़ गये. जिले के कई इलाकों में रात भर बिजली गुल रही. जिससे उमस भरी गरमी में लोग रतजग्गा करने को मजबूर हुए. कुछ इलाकों में अगले दिन शाम तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी. हालांकि आंधी से व्यापक क्षति होने की सूचना नहीं है.रात भर गुल रही बिजली रात एक बजे के बाद तेज हवा के कारण बिजली गुल हो गयी. किसी अनहोनी की आशंका से लोग परेशान दिखे. आंधी के कारण जिले भर में रात भर बिजली गुल रही.लखीसराय शहर के अलावे सूर्यगढ़ा , बड़हिया आदि जगहों पर शहरी इलाकों में सुबह 9 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो पायी. लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोकल फॉल्ट के कारण परेशानी बनी रही.बगीचे में गिर गयी पेड़ की टहनियां सलेमपुर के किसान प्रभाकर सिंह, रामानुज सिंह आदि के मुताबिक आंधी के कारण आम एवं लीची की फसलों को व्यापक क्षति हुई. कई पेड़ों की टहनियां तेज हवा के थपेड़ों में टूट कर गिर गयी. बगीचे में आम के टिकोले की पथार लग गयी. किसानों के मुताबिक इस बार रबी फसल में क्षति के बाद आम की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. ऐसे में आंधी किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है. उड़ गये दुकान एवं मकान के चदरे देर रात आयी आंधी के कारण कई जगहों पर मकानों एवं दुकानों में लगे बोर्ड, चदरे आदि उड़ गये. हालांकि इससे विशेष क्षति नहीं हुई लेकिन लोगों को मशक्कत करनी पड़ी.