युवक की हत्या कर शव स्टेशन के पास फेंका
लखीसराय : गुरुवार की अहले सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्वार्टर के बगल से एक युवक की लाश मिली. मृत युवक का चेहरा खून से सना हुआ था. शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर किऊल जीआरपी डीएसपी व जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मुआयना किया तथा घटनास्थल […]
लखीसराय : गुरुवार की अहले सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्वार्टर के बगल से एक युवक की लाश मिली. मृत युवक का चेहरा खून से सना हुआ था. शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर किऊल जीआरपी डीएसपी व जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मुआयना किया तथा घटनास्थल टाउन थाना क्षेत्र का बताते हुए इसकी जानकारी टाउन थानाध्यक्ष को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.
आंख के पास थे चाकू से वार के निशान : घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की अहले सुबह जब आसपास के लोग सैर के लिए निकले तो लखीसराय रेलवे स्टेशन से संतर मुहल्ला जाने के रास्ते में रेलवे क्वार्टर के बगल में बने डिस्को चटाई के शेड के नीचे एक युवक को पड़ा हुआ पाया. युवक के आसपास खून बिखरा पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना सबसे पहले किऊल जीआरपी को दी. बाद में घटनास्थल लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र का बताये जाने के बाद टाउन थाना पुलिस ने शव को बरामद किया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच की है. उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट का निशान है, जिससे रक्त बह रहा था. वहीं उसके आंखों के समीप भी चाकू से वार के निशान हैं. उन्होंने कहा युवक के पास से किसी भी प्रकार की कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.