एनएच 80 बना तालाब

बड़हिया : केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ 80 बड़हिया नगर क्षेत्र में तालाब में तब्दील हो गया है. दर्जनों बार प्रदेश सरकार के स्तर से एनएच 80 के डूमरा से बड़हिया प्रखंड के तहदिया तक लगभग 9 किलोमीटर लंबी जजर्र राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिए लिखा गया. परंतु केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:27 AM

बड़हिया : केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ 80 बड़हिया नगर क्षेत्र में तालाब में तब्दील हो गया है. दर्जनों बार प्रदेश सरकार के स्तर से एनएच 80 के डूमरा से बड़हिया प्रखंड के तहदिया तक लगभग 9 किलोमीटर लंबी जजर्र राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिए लिखा गया. परंतु केंद्र सरकार एक साजिश के तहत बिहार सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से राशि का आवंटन नहीं दे रही है. उक्त बातें लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने बड़हिया नगर में तालाब बनी एनएच 80 से गुजरने के बाद कही.

जनता है परेशान
लखीसराय जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह गंगासराय पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, विकास समिति के संयोजक कृष्ण मोहन सिंह, वरिष्ठ किसान अलख नारायण सिंह, बाल्कि महतो, राजेश यादव, दिलीप मांझी आदि ने क्षेत्रीय सांसद और क्षेत्रीय विधायक पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. इन लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद और विधायक एनडीए के हैं तथा केंद्र में एनडीए की सरकार है परंतु सांसद और विधायक केंद्र सरकार से बड़हिया की जजर्र एनएच की मरम्मती के लिए राशि स्वीकृत नहीं करा पाये हैं. इतना ही नहीं बड़हिया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पैतृक गांव है. मगर जजर्र एनएच 80 पर किसी का ध्यान नहीं है. लोग परेशान हैं.
जमा है बारिश व नाले का पानी

बड़हिया. एनएच 80 पर लखीसराय विद्यापीठ से हाथीदह की दूरी 25 किलोमीटर है. एनएच पर चलने वाले वाहनों में 90 प्रतिशत वाहन इसी 25 किलोमीटर से होकर गुजरते है. यह सड़क लखीसराय बालू घाट से उत्तर बिहार को जोड़ती है. इसी से बालू लोड ट्रक सबसे अधिक गुजरते हैं. इसी 25 किलोमीटर में 9 किलोमीटर तहदिया से डूमरा तक का निर्माण नहीं कराया गया था. बड़हिया नगर के बाहापर, पेट्रोल पंप, थाना चौक, टेलीफोन केंद्र के पास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बारिश व नाले का पानी जमा होकर सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. इसमें मोटर साइकिल सवार गिर कर घायल होते हैं एवं छोटे वाहन का गुजरना मुश्किल होता है. इतना ही नहीं जजर्र एनएच के इसी खंड पर जबरन टॉल टैक्स की वसूली की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version