पुत्री की लापता को लेकर थाना में दिया आवेदन
बड़हिया. घर से 15 मई को दिन के 10 बजे कॉलेज से जाने के लिए घर से निकली पुत्री के वापस नहीं लौटने पर पिता ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. बड़हिया थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि गंगासराय ग्रामवासी भुनेश्वर साव ने लिखित आवेदन में कहा है कि उसकी 17 वर्षीय […]
बड़हिया. घर से 15 मई को दिन के 10 बजे कॉलेज से जाने के लिए घर से निकली पुत्री के वापस नहीं लौटने पर पिता ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. बड़हिया थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि गंगासराय ग्रामवासी भुनेश्वर साव ने लिखित आवेदन में कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री शुक्रवार से गायब है उसका हुलिया बताते हुए रंग कोरा, ऊंचाई 5 फीट दो इंच, लाल और काला सूट सलवार पहने बताया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मामला दर्ज बड़हिया. पुत्र द्वारा पिता पर गोली चलाने का चर्चित मामले को लेकर बड़हिया थाना कांड संख्या 84/15 में मामला दर्ज किये जाने की जानकारी थानाध्यक्ष रामनिवास ने दिया. दूसरे आरोपी पुत्र रामकुमार की पत्नी ललिता देवी ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर अपने ससुर राजेंद्र साव पर गलत नियत रखने का आरोप लगाया है. पिता राजेंद्र साव के चरित्र को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं की जा रही है. सत्य क्या है यह गंभीर जांच के बाद ही पता चलेगा. चर्चाओं का बाजार गरम है. प्रशिक्षण रामगढ़ चौक. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में आशा को मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामानुज सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण सिन्हा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक नुसरत प्रवीण के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.मौके पर एएनएम सुलोचना देवी, उषा सिन्हा, निभा कुमारी, रीना कुमारी सहित दर्जनों आशा एवं एएनएम उपस्थित थे.